रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने जिले के पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरदा में बिहान
सिलाई सेंटर व सेनेटरी पैड स्टोर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने जगदम्बा महिला ग्राम
संगठन लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को बधाई दी।
ग्राम पंचायत औरदा में यह कार्यक्रम सोमवार को आयोजित था। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक थे। औरदा में बिहान सिलाई सेंटर व सेनेटरी पैड स्टोर का उन्होने विधिवत
फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने इस कार्य के लिए महिला स्व
सहायता समूह की तारीफ की। उन्होने कहा कि यहां सिलाई सेंटर खुलने से आस-पास ग्रामीण क्षेत्र की
महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा। उन्होने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर विधायक व अन्य मदों से भी
सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम को वहां उपस्थित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया और
महिलाओं के हित में किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल हेमलाल साव जनपद पंचायत
सीईओ निलेश उपाध्यय जनपद अध्यक्ष पुसौर सुशील भोय उपाध्यक्ष गोपी चैीधरी किशोर कसेर पूर्व नगर
पंचायत अध्यक्ष पुसौर सरपंच ग्राम पंचायत औरदा शुक्लाम्बर सारथी उपसरपंच जयश्री साव सुभाष चैीहान व
दिनेश साव सहित बड़ी संख्या में पुसौर क्षेत्र जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद थे।
पानी टंकी का किया उद्घाटन
विधायक प्रकाश नायक ने इस मौके पर ग्राम पंचायत औरदा निर्मित 2 पानी टंकी का
विधिवत उद्घाटन भी किया। दो नये पानी टंकी निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने विधायक को
साधुवाद दिया। गांव वालों ने कहा कि अब यहां उन्हें पानी की समस्या नहीं होगी। यहां यह
बताना भी जरूरी होगा कि कुछ माह पूर्व जब विधायक इस गांव में पहुंचे थे तो लोगों ने
उनके समक्ष पानी टंकी की मांग की थी पूरे गंभीरता से लेते हुए उन्होनें जल्द ही पानी टंकी
निर्माण किए जाने की बात कही थी जो आज साकार हो गया।