विधायक प्रकाश नायक ने सांस्कृतिक मंच का किया लोकार्पण

रायगढ़। बुधवार को रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नेतनागर में आयोजित अखंड राम सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्हांेने सांस्कृतिक मंच का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक प्रकाश नायक ने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। इस आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासियों को उनके द्वारा बधाई भी दी गई।


उल्लेखनीय है कि पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम झलमला में पिछले दिनों से अखंड राम सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित है बुधवार को इसके समापन कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए। उन्होने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए पुसौर क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली की कामना की। इसके साथ हि इस आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों को बधाई भी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुसौर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, पुसौर नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष किशोर कसेर, सरपंच सत्यनारायण प्रधान, सुधांशु साव, राजीव गुप्ता, किसान नेता लल्लू सिंह, हरभजन सिंह, ठाकुर राम गुप्ता, बलविंदर सिंह, मधुसुदन, पाण्डव, हर्ष सिंह, परमानंद साव, महावीर प्रधान, सुखदेव गुप्ता, जीते, सते सिंह, बलराम साव, सहदेव सिंह, बेणूधर पटेल, जगबंधू पटेल एवं सुनिल पटेल सहित बडी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here