विधायक प्रकाश नायक ने सड़क निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों का भी लिया जायजा

ज्ञात रहे कि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक पिछले दिनो पुसौर विकासखंड के कुछ गांवों में पहंुचे थे। पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कंुजेडबरी, बेलपाली, डूमरपाली, झारमुडा, तरडा सहित विभिन्न गांवों में पहंुचकर उन्होने कोरोना के संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए सामाजिक दूरियां का पालन करने की अपील की। इस दौरान विधायक ने लोगों से कहा कि हमारा देश में कोरोना का खतरा टला है परंतु कम नही हुआ है अतः आवश्यक कार्य से ही आप लोग घर से बाहर निकले। इसके साथ ही सामाजिक दूरियों का पालन करें। विधायक ने मौके पर ही डूमरपाली में बन रहे सीसी रोड़ निर्माण कार्य का जायजा लिया। यहां उनहोने संबंधित ठेकेदार को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के निर्देशानुसार मनरेगा के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण सहित अन्य कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया।

गांव के सरपंच व सचिव को इन विभिन्न कार्यों की निगरानी करने व मजदूरों को भुगतान किये जाने संबंधित आवश्यक दिशा दिये। उन्होने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन विभिन्न कार्यों के शुरू होने से यहां के लोगों को काम मिल सकेगा और आर्थिक परेशानियां कुछ हद तक दूर हो सकेगी। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि विधायक प्रकाश नायक ने इसके पहले पुसौर क्षेत्र के हि कोसमंदा, कंुजेडबरी, घानातराई, पचपारा सहित आसपास के गांव में पहंुचे थे। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किशोर कसेर, पुसौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोपी चैधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमलाल साव, जनपद पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र पाईक मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here