रायगढ़। विदाई शब्द से ही महसूस होता है कि जहा वे लंबे समय से कार्य कर रहे थे वहा से उन्हें विदाई दी जा रही है।इन्होंने इस स्कूल में कई पीढ़ियों को अध्यापन कार्य करवाया है।स्कूल के छात्रों व अभिभावको को भी इनसे आत्मीय लगाव है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम नंदेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सेवा निवृत्त प्रधान प्राचार्य अरविंद कुमार पटेल व चतुर्थ वर्ग कर्मी रथराम सिदार के विदाई सम्मान समारोह के दौरान कही गई।उन्होंने आगे बताया कि श्री पटेल इस स्कूल में वर्ष 1987 से अपनी सेवाए दे रहे थे।आज अचानक एक समय आया जब उन्हें सेवानिवृत्ति दी जा रही है।कल जब वे स्कूल नहीं आयेंगे तब सभी के मन में एक अलग सी पीड़ा होगी।आज सेवा निवृत्त प्राचार्य अरविंद पटेल द्वारा पढ़ाए गए छात्र बड़े बड़े पदो पर आसीन है।वही विधायक द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षक श्री पटेल व चतुर्थ वर्ग कर्मचारी रथराम पटेल के उत्तम स्वास्थ्य एवम दीर्घायु होने की कामना की गई।
मां सरस्वती के चित्रपट पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ
गौरतलब हो कि आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वन्दना व उनके चित्रपट की पूजा अर्चना कर किया गया।वही शाला प्रबंधन द्वारा अतिथियों का सम्मान फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा श्री पटेल से जुड़ी यादों व उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की गई।साथ ही ऐसे शिक्षक के न रहने पर उनकी कमी खलने की बात कही गई।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल,विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रकाश नायक,अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य निराकार पटेल,मनोज मालाकार,अवधराम पटेल, बरन सिंह ठाकुर,आशीष जायसवाल,लक्ष्मी नारायण पटेल,जी आर पटेल,श्रीमती आशा पटेल,महादेव अग्रवाल,हीरालाल डनसेना,बृजमोहन डनसेना,छबीलाल नायक,टी सी पटेल,श्रीमती गंगा पटेल,हुलसराम पटेल,छगनलाल साहू, गुलाबराम पटेल,चिरंजीव नायक,छत्रपाल पटेल,यादराम पटेल,उत्तरा कुमार सिदार,हेमसागर नायक,केतन प्रसाद,त्रिभुवन पटेल,बी एल डनसेना ,अमृता सिदार,महेश्वर राठौर,सुनील पटेल,लक्ष्मी बघेल,भुवनेशवर पटेल,भोजराम पटेल सहित भारी संख्या में शिक्षाविद एवम प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।