रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने जिले कि शिक्षा व्यवस्था और स्कूल भवनों की स्थिति को पूरे गंभीरता से लेते हुए
विधानसभा सत्र के दौरान सवाल उठाया है विधायक श्री नायक ने विधानसभा सत्र के दौरान पूछा कि रायगढ़ जिले के
अंतर्गत संचालित कितने शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेण्डरी भवन जर्जर है? वर्ष 2020-21
में कितने स्कूल भवनो की मरम्मत एवं नवीन निर्माण हेतु कहां-कहां, कितनी राशि की स्वीकृति दी गई हैं?
विकासखंडवार जानकारी दें इसी तरह जर्जर भवनों की मरम्मत या नवीन भवन की स्वीकृति कब तक दी जायेगी।
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में आदिम जाति विकास मंत्री, डाॅ. प्रेमसाय
टेकाम जी ने कहा कि रायगढ़ जिले में 84 प्राथमिक शाला, 16 पूर्व माध्यमिक शाल जर्जर हैं एवं कोई भी हायर सेकेण्डरी
भवन जर्जर नही हैं। इसी तरह 2020-21 में कोंई भी नवीन स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति नही दी गई है। नवीन
भवनों की स्वीकृति व जर्जर भवनों के निर्माण के बारे में समय सीमा बताये जाना संभव नही है।
रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की उन्नयन व नवीन निर्माण के बारे में पूछा
विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क एवं मुख्यमंत्री सड़कों के उन्नयन व नवीन
निर्माण को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान सवाल उठाये। विधायक ने पूछा कि पिछले 2 वर्षों में रायगढ़ में प्रधानमंत्री
सड़क एवं मुख्यमंत्री सड़क योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले में कितनी नवीन सड़कों के लिए स्वीकृति दी गई है? एवं कितनी
नवीन सड़कों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई हैै। स्वीकृत कार्यों में कितने पूर्ण कर लिये गये है और कितने कार्य अपूर्ण है?
स्वीकृत कार्यों कर कब-तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है? विधायक द्वारा किये गये सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री
टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले में कोंई भी नवीन सड़कों
की स्वीकृति प्राप्त नही हुई है एवं उन्नयन के लिए 2018-19 निरंक तथा वर्ष 2019-20 में 15 सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई
है। उक्त अवधि में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले ं15 नवीन सड़कों के लिए स्वीकृति दी
गई है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत उन्नयन के लिए स्वीकृत सभी 15 कार्य अपूर्ण है। स्वीकृत कार्यों को
पूर्ण करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत 15 कार्यों में से 1 पूर्ण तथा 14 कार्य
अपूर्ण है।