गुरुनानक जयंती पर जंजघर पहुंचे विधायक प्रकाश नायक, अरदास कर सिख समाज को दी गुरु पर्व की बधाई

रायगढ़। सिख समाज ने मंगलवार को गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर जंजघर में शबद-कीर्तन हुआ और गुरु का अटूट लंगर लगा। रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक भी जंजघर पहुंचे और अरदास कर सिख समाज को गुरुनानक जयंती की बधाई दी।


सिख समाज ने गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पखवाड़े भर पहले से गुरुद्वारा से प्रभातफेरी निकाली गई। सोमवार की शाम जंजघर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सिख समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करती हुई शोभायात्रा पुन: जंजघर पहुंचकर समाप्त हुई। गुरुनानक जयंती पर मंगलवार को जंजघर में सुबह से ही शबद-कीर्तन प्रारंभ हो गया था, जिसमें बाहर से आए रागी जत्थे ने गुरुवाणी व शबद गायन से साध-संगत को निहाल किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक भी शामिल हुए। उन्होंने सिख समाज के लोगों को गुरुनानक जयंती की बधाई। इस अवसर पर उनके साथ हरमीत घई, सतपाल बग्गा सहित सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here