शहर के जोगीडीपा पहुंचे विधायक प्रकाश नायक, मोहल्लेवासियों में जागी उम्मीदें, स्लम एरिया से मुक्त कर आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग

रायगढ़। शहर के वार्ड क्र.-11 के अंतर्गत जोगीडीपा मोहल्ले में विधायक प्रकाश नायक के पहंुचने पर वहां रहने
वाले लोगों में विकास की उम्मीदें जागी। उनके आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया और उन्होने
विधायक के समक्ष जोगीडीपा, पूछापारा, कुम्हारपारा क्षेत्र को स्लम एरिया से मुक्त कर प्रधानमंत्री आवास
योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई। इस पर विधायक ने शासन प्रशासन से चर्चा कर समस्या का निराकरण
किये जाने के लिए आश्वस्त किया।


मंगलवार को सुबह युवा विधायक प्रकाश नायक वार्ड क्र.-13 के जोगीडीपा मोहल्ले में पहंुचे। यहां
मोहल्लेवासियों ने उन्हें बताया कि जोगीडीपा, पूछापारा, कुम्हारपारा क्षेत्र को स्लम एरिया से मुक्त कर
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये । इन मोहल्लों को 20-25 वर्ष पहले जब रायगढ़ में गंदी बस्ती
के सर्वे के दौरान उक्त क्षेत्र को स्लम एरिया घोषित किया गया था। यह अनु. जाति बाहुल्य क्षेत्र है जहां ज्यादातर
लोग अपना जीवन-यापन रोजी-मजदूरी कर करते है। यह क्षेत्र रायगढ़ नगर निगम के सबसे पुराने क्षेत्रों में से एक
है, स्लम एरिया हो जाने के कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल
पा रहा है। जबकि उक्त क्षेत्र के लोगो को ज्यादा जरूरत है एवं उक्त क्षेत्रवासी इसकी पात्रता भी रखते हैं। जब सर्वे
का कार्य किया गया था उस समय संभवतः स्लम एरिया के लायक परिस्थिति रही होगी परंतु आज की स्थिति में
उक्त क्षेत्र में बहंुत विकास हो चुका है उक्त क्षेत्र निश्चित रूप से गंदी बस्ती स्लम एरिया के दायरे में नही
आयेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार, पार्षद लक्ष्मीन मिरी के पति लकेश्वर
मिरी, पार्षद लक्ष्मी साहू सहित अन्य मौजूद थे।

अमृत मिषन योजना का मिलेगा लाभ
विधायक प्रकाश नायक व सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि आने वाले समय में जोगीडीपा से आसपास
मोहल्लेवासियों को अमृत मिशन योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के शुरू होने से इन मोहल्लों में पेयजल
समस्या नही होगी। वार्ड पार्षद द्वारा बताया गया कि इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में यहां रहने वाले लोगों का
जानकारी दी गई है। यहां सभी लोगों को शासन इन विभिन्न योजना का लाभ मिले इस दिशा में प्रयास जारी हैै।
इसके साथ-साथ मोहल्ले के साफ-सफाई व दवा छिड़काव के संबंध में भी चर्चा की गई साथ कि नगर निगम
स्वास्थ्य अमले को सफाई के संबंध में विशेष निर्देश दिये गये।

सामुदायिक भवन बनाये जाने की मांग
विधायक प्रकाश नायक के यहां जनसंपर्क के दौरान जोगीडीपा मोहल्लेवासियों ने यहां एक सामुदायिक भवन
बनाये जाने की भी मांग की। मोहल्लेवासियों द्वारा उन्हे स्थल भी दिखाया गया जहां इसे बनाया जा सकें। उनका
कहना है कि सामुदायिक भवन के बनने से शादी व्याह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम हो सकेंगे। इस पर
विधायक ने निगम सभापति व वार्ड पार्षद से चर्चा कर आगे की कार्यवाही के किये जाने के लिए कहा। इस पर
मोहल्लेवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here