विधायक प्रकाश नायक का हुआ भव्य स्वागत

रायगढ़। सरिया क्षेत्र के ग्राम पिहरा में सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुँचे विधायक प्रकाश नायक का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।शाम की समय जैसे ही वें यहाँ पहुँचे गाँव के बाहर स्वागत के इंतजार में खड़े ग्रामीणों के चेहरे खिल उठें।विधायक प्रकाश नायक के जिंदाबाद नारों के बीच उन्हें समर्थकों व ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लाद दिया।बाजे गाजे के साथ अगुवाई करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।इस दौरान गाँव में घरों के बाहर महिलाओं ने उनके स्वागत में कलश व दिए सजाए थे।

चूंकि सड़क निर्माण कार्य का यह ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी।और उसे विधायक श्री नायक ने पूरा किया।ऐसे में इनका आभार मानते हुए ग्रामीणों ने स्वागत को लेकर विशेष व्यवस्था की थी।इसी स्वागत के साथ गाँव के लोगों ने उन पर अपना प्यार,स्नेह,बरसातें हुए आभार व्यक्त किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।विधायक भी उनके इस स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here