औरदा में विधायक प्रकाश नायक का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, औरदा आंवला नवमी उत्सव में हुए शामिल, लिया आशीर्वाद

रायगढ़। जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरदा में आयोजित आंवला नवमी उत्सव में शामिल होने के लिए पहंुचे रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। ग्राम औरदा में भव्य आतिशबाजी व ढोल नगाडे के साथ उनका गर्मजोशी स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि कल आंवला नवमी उत्सव कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक पहंचे थे। वे जैसे ही 12 बजे ग्राम औरदा पहंुचे चैक में पंच सुभाष चैहान के नेतृत्व में गांव के पंच व अन्य लोगों ने पूरे जोश-खरोश के साथ उनका भव्य स्वागत किया। भव्य आतिशबाजी व डोल नगाडे के साथ विधायक श्री नायक का स्वागत करते हुए उन्हे गांव भ्रमण कराया गया। विधायक के स्वागत में गांव के कई स्थानों पर फूलों से रंगोली सजाई गई थी वहीं उनके स्वागत में पुष्पहार किये गये। इस दौरान विधायक ने गांव के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इसके साथ-साथ गांव के कई स्थानों पर आयोजित आंवला नवमी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर गांव वालों को बधाई दी। उन्होने इस मौके पर कहा कि आपके यहां आयोजित आंवला उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुशी हुई। ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें यह मैं कामना करता हंू। इसी तरह गांव के उप सरपंच श्रीमती जयश्री साव के यहां आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए जहां उन्होने सभी को आंवला नवमी उत्सव की शुभकामनाएं दी। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि ग्राम पंचायत औरदा में जिस गर्मजोशी के साथ विधायक प्रकाश नायक का स्वागत किया गया वह ऐतिहासिक था। युवा विधायक को लोग किस कदर चाहते हैं यह यहां देखने को मिला। विधायक ने इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के हित में काम करने के लिए आग्रह करते हुए मजबूती प्रदान करने की बात कही।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि हेमलाल साव, जनपद पंचायत पुसौर उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, सरपंच ग्राम पंचायत औरदा शुकलाम्बर सारथी सहित बडी संख्या में पुसौर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here