रायगढ़।शहर के वॉर्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत कौहाकुंडा मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बुधवार को सुबह विधायक प्रकाश नायक से उनके गजानंदपुरम स्थित कार्यालय में मुलाकात की।वॉर्ड की सक्रिय कार्यकर्ता सपना सिदार व पूर्व पार्षद लक्ष्मण महिलाने के साथ यहाँ पहुँचे वॉर्डवासियों ने विधायक को बताया कि मोहल्ले में रहने वाले 100 परिवार पिछले काफी समय से पेयजल समस्या से जूझ रहें है।घरों में पानी नहीं पहुँचने के कारण आसपास लोगों के घरों में लगे बोर से पैसे खर्च कर पानी लाने को मजबूर है।नगर निगम के महत्वकांक्षी योजना जल आवर्धन का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है।पिछले कई माह से इसके तहत मोहल्ले में गड्ढे खोद दिए गए है परंतु पाईप लाईन विस्तार का कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है।इसकी वजह से जहाँ मोहल्ले में बड़ी घटना की आशंका बढ़ गई है वही इस लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मोहल्लेवासियों की इन बातों को सुनने के बाद विधायक प्रकाश नायक ने इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ नगर निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की।उन्होंने इस मामले में कड़े तेवर दिखातें हुए आयुक्त से अतिशीघ्र कौहाकुंडावासियों के पेयजल समय का निराकरण करने के निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि वॉर्ड क्रमांक 25 के इस मोहल्ले में जल्द से जल्द बोर खनन कर वहा रहने वाले लोगों को पेयजल उपलब्ध कराए।आयुक्त ने कहा कि अतिशीघ्र मोहल्लेवासियों के लिए पेयजल सुविधा होगी।