रायगढ़। आज रायगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने एक बयान के माध्यम से कहा कि रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक के नेतृत्व में कोरोना वायरस जैसी गम्भीर महामारी के विरुध्द इस लड़ाई में सम्पूर्ण जिला कांग्रेश कमेटी के माननीय सदस्य नगर निगम में महापौर , सभापति समेत कांग्रेस के सभी पार्षद पूरी इमानदारी से लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार काम पर लगे हुए हैं l माननीय विधायक प्रकाश नायक लगातार सुबह शाम इसकी समीक्षा में अपने तन मन धन से जुटे हुए हैं रायगढ़ की जनता के सहयोग से हम आवश्यक रूप से इस लाक डाउन में कोवीड19 वाइरस से विजयी होंगे l
विधायक प्रकाश नायक दिखावे में नहीं ,काम पर ज्यादा भरोसा करते हैं , और वो नाम नही काम पर ज्यादा विश्वास रखते है ।लगातार विभिन्न वार्डों में उनका लोगों से जनसम्पर्क जारी है l
विधायक जी आपके इस प्रयास का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं । विधायक प्रकाश हैं तो सब संभव है किसी को किसी भी किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने पार्षद के माध्यम से या स्वयं माननीय विधायक से संपर्क कर सकते हैं l