रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक ने कोटा राजस्थान में अध्ययनरत रायगढ़ जिले के विद्यार्थियों के घर वापसी के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक ने जिला प्रशासन को इन विद्यार्थियों की सूची भी सौंपी है।
गौरतलब है कि पूरे विश्व में महमारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से रायगढ़ जिले से बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोटा राजस्थान में अध्ययनरत हैं। वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को रायगढ़ वापस लाने के उनके अभिभावकों द्वारा मांग की जा रही है। विधायक प्रकाश नायक के समक्ष यह बातें सामने आने के बाद उन्होने इसे पूरे गंभीरता से लेते हुए पहल की है। रायगढ़ जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार को पत्र भेजकर इन विद्यार्थियों की सूची उन्हे सौंपी है। अपने लिखे गये पत्र में विधायक ने कलेक्टर से कहा है कि वर्तमान में रायगढ़ जिले से 123 से भी अधिक विद्यार्थी मेडिकल/इंजिनिरिंग के प्रवेश हेतु कोटा राजस्थान में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत है। इन विद्यार्थियों को अनेेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं। अतः इसे ध्यान में रखते हुए उन छात्रों के जल्द से जल्द घर वापसी के लिए कार्यवाही करने का कष्ट करें। विधायक ने कलेक्टर को इन विद्यार्थियों की सूची भी सौंपी है।