रायगढ़। रायगढ़ व पुसौर में युवा विधायक प्रकाश नायक का जन्मदिन बडे़ धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को इस मौके पर जगह-जगह केक काटकर विधायक को उनके 45 वें जन्मदिन की बधाईयां दी गई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर उनके समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह रहा।
विधायक प्रकाश नायक के जन्मदिवस को लेकर पिछले सप्ताह भर से तैयारियां चल रही थी। शनिवार को इन तैयारियों के बीच पूरे उत्साह के साथ उनका जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह उनके निवास स्थल व कार्यालय में परिवार वालों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर जन्मदिवस की खुशियां बांटी गई। इस मौके पर कार्यालय परिसर में श्री नायक को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों व समर्थकों ने उन्हे पुष्प-गुच्छ भेंटकर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रायगढ़ शहर के अलावा पुसौर में भी विधायक के जन्मदिवस को लेकर विशेष तैयारियां की गई थी। पुसौर के इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम में हजारों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। यहां आयोजित धन्यवाद ज्ञापन सह अवतरण दिवस समारोह में विधायक श्री नायक ने सभी लोगों का आभार माना। उन्होने कहा कि अचानक हुए बारिश के बावजूद पूरे उत्साह के साथ आप लोग यहां बधाई देने के लिए पहंुच इस बात की मुझे बहंुत खुशी है और मैं इसके लिए मैं आपका दिल से आभार व्यक्त करता हंू। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक प्रकाश नायक के पिताश्री पूर्व मंत्री डाॅ. शक्राजीत नायक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही।
बारिश में भी उत्साह नही हुआ कम
विधायक प्रकाश नायक के जन्मदिवस को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह था यह शनिवार को दोपहर पुसौर के इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम में देखने को मिला। यहां बारिश के बावजूद हजारों के संख्या में लोग विधायक श्री नायक को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहंुचे थे। जैसे ही विधायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे उत्त्साहित महिलाओं ने उन पर पुष्प-वर्षा करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं की ओर से गुलदस्ता भेंटकर बधाई देने के चल दौर के साथ उन्हे स्थल तक ले जाया गया जहां केक काटे गये।
बधाई देने पहुंचे किन्नर समुदाय
विधायक प्रकाश को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके कार्यालय में किन्नर समुदाय भी पहुंचा था। शहर के विभिन्न स्थानों से पहुंचे किन्नर समुदाय ने उन्हे जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी दुआएं दी। विधायक ने उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
पुसौर शिक्षाकर्मी संघ ने दी बधाई
पुसौर- संयुक्त शिक्षक संघ पुसौर ने रायगढ़ विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक के अवतरण दिवस पर इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम पुसौर मे आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में सौजन्य मुलाकात कर बधाई सह अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रेषित किये । इस अवसर पर संघ के जिला प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष नेहरू लाल निषाद, विकास खंड पुसौर के अध्यक्ष महिपाल दास महंत,कार्य.अध्यक्ष मुरलीधर गुप्ता, संकुल अध्यक्ष विष्णु महानंदिया एवं श्री मनोज गुप्ता जी उपस्थित रहे ।