विधायक प्रकाश नायक का प्रयास रंग लाया.. कलेक्ट्रेट व स्टेडियम के बाहर लगेगा प्रदूषण जाँच के लिए डिस्पले

रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक द्वारा रायगढ़ जिले में उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण के स्तर की जानकारी व उस पर रोक लगाए जाने की दिशा में किया गया प्रयास अंततः रंग लाया।विधानसभा में विधायक प्रकाश नायक ने लगातार इस मुद्दे को उठाकर शासन का ध्यान आकर्षित किया था।विधायक के द्वारा उठाये गए इस मुद्दे को पूरे गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया था।

इसके तहत अब रायगढ़ जिला मुख्यालय में प्रदूषण के स्तर की जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट व स्टेडियम के बाहर डिस्प्ले लगाएं जाने के निर्देश दिए गए है।पर्यावरण विभाग के इस निर्देश के तहत अब रायगढ़ जिले में उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण के स्तर की जानकारी मिल सकेगी।ज्ञात रहे कि कुछ साल पहले आई आई टी खड़गपुर की टीम द्वारा किये गए अध्ययन में यह बात सामने आई थीं कि रायगढ़ जिले में उद्योगों के अलावा सड़कों पर दौड़ने वाली औद्योगिक वाहनों के चलते पर्यावरण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है जिसके कारण आने वाले समय में यहां की स्थिति गंभीर हो सकती है।

रायगढ़ जिले में लगातार बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को पूरे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा सत्र के दौरान सवाल उठाकर इस ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसी तरह विधायक श्री नायक ने प्रदेश के मुख्या माननीय श्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस गंभीर मामले को उनके संज्ञान में लाया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here