रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक ने कोतवाली थाना रायगढ़ के सामने संचालित तिवारी रेडियो के संचालक राजकुमार तिवारी उर्फ छोटू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि स्व.तिवारी एक कुशल व अच्छे व्यवासायी थे।उनके निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है और मैं उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दें।इसकी प्रार्थना करता हूं।