रायगढ़, 31 अक्टूबर2021/ राज्य स्थापना दिवस के अवसर 01 नवम्बर को रायगढ़ जिला मुख्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा पूर्व में उपाध्यक्ष-सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक रामानुजगंज श्री बृहस्पत सिंह को जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नामांकित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के कारण उनके स्थान पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक को जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।