रायगढ़। पिछले एक माह के अंतराल में सायबर सेल रायगढ़ की टीम गुम/चोरी हुये 55 मोबाइल को ट्रेश कर प्राप्त करने में सफल रही । एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर सायबर सेल की टीम थाना, चौकियों को अपराध विवेचना में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य उपलब्ध कराने, आरोपियों की पतासाजी व विवेचना में योगदान देने के साथ लगातार गुम/चोरी हुये मोबइलों को खोज निकालने में सफल रही है । करीब दो साल के अंतराल में ही सायबर सेल की टीम कुल 567 नग गुम/चोरी हुये मोबाइल को उसके असल स्वामी तक पहुंचाया जा चुका है । अब तक रिकवर हुये मोबइल की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख से अधिक की है । आज पुन: एसपी संतोष सिंह द्वारा असल मोबाइल स्वामियों को उनके हाथों में गुम हुये मोबाइल दिया गया । जिन्हें सायबर की टीम दिगर प्रान्तों तथा राज्य के कई जिलों से कोरियर के माध्यम से मंगाया गया है । 55 नग रिकवर मोबाईलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियली मी, एम.आई., आदि के हैं । मोबाइल रिकव्हर में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, प्रशांत पंडा, महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।