कलेक्टर के निर्देशानुसार मातृ एवं शिशु अस्पताल में किया गया मॉकड्रिल, मरीज के इलाज की पूरी प्रक्रिया का किया गया अभ्यास

रायगढ़, 22 मार्च 2020/ कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार मातृ शिशु अस्पताल में संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु मॉक ड्रिल कर प्रोटोकॉल अनुसार मरीज के इलाज का अभ्यास किया गया। मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार किया गया है। अस्पताल के तृतीय तल को संदिग्ध तथा द्वितीय तल को पॉजिटिव केसेस के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसके लिए सारी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

इसी कड़ी में चिकित्सीय तथा नर्सिंग स्टाफ ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार मरीज की स्क्रीनिंग से लेकर अस्पताल में भर्ती करने तथा टेस्ट के लिए सैंपल लेने संबंधी सारे क्रिया-कलापों का ड्रिल किया। इस दौरान मेडिकल स्टाफ   द्वारा प्रोटेक्शन किट पहनने तथा रखी जाने वाली अन्य आवश्यक सावधानियों का भी अभ्यास किया गया। साथ ही अस्पताल परिसर को नियमित रूप से डिसइंफेक्ट किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार ने गत दिवस अस्पताल का निरीक्षण कर इलाज प्रक्रिया का ड्रिल कर अभ्यास करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में आज पूरी प्रक्रिया संपादित कर मेडिकल स्टाफ  ने पुन: अभ्यास किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here