Home देश देश में कोरोना वैक्सीन की 115 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई,...

देश में कोरोना वैक्सीन की 115 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई, 41 फीसद से अधिक व्यस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 115 करोड़ को पार कर गई है। अधिकारियों के अनुसार भारत में 80 फीसद से अधिक 18 साल से ऊपर की आबादी को टीके की पहली खुराक मिल गई है, जबकि 41 फीसद से अधिक को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। कोविन पोर्टल के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 115.07 करोड़ से अधिक हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘देश हर दिन टीकाकरण के माध्यम से सुरक्षित हो रहा है। भारत का टीकाकरण कवरेज 115 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी का कठन सच साबित हो रहा है – एक बार जब भारतीय कुछ करने का फैसला करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं होता! हर घर दस्तक दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को मजबूत कर रहा है!’ मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी थी कि पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों की संख्या केवल पहली डोज लेने वालों से पार कर गई है।

केरल स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6,111 नए मामले सामने और 51 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,202 लोग ठीक हुए। राज्य अब एक्टिव केस 72 हजार 288 है। 49 लाख 84 हजार 328 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 36 हजार 847 हो गई है।

बता दें कि देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,919 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,78,517 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,762 हो गई है। इस दौरान इस महामारी से देश भर में 470 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित केरल में जहां 388 लोगों की मौत हुई वहीं महाराष्ट्र में 32 लोगों ने दम तोड़ा। इस तरह मौतों के 80 प्रतिशत से अधिक मामले अकेले केरल के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,64,623 हो गई है। लगातार 41 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में दैनिक वृद्धि 20,000 से नीचे रही और लगातार 144 दिनों तक 50,000 से कम ताजा मामले सामने आए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here