बालोद में ट्रक पलटने से 30 से ज्यादा मवेशियों की माैत, 5 से ज्यादा घायल, आरोपी भाग निकले

गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी में देर रात की घटना, सुबह ग्रामीण उधर से निकले तो पता चला, ट्रक में महाराष्ट्र के साथ छत्तीसगढ़ पासिंग का भी नंबर मिला, ग्रामीणों ने मवेशियों को निकाला

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद में गुरुवार देर रात मवेशियों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में 30 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 5 से ज्यादा घायल हुए हैं। अगले दिन शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण रास्ते से निकले तब हादसे का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना गुंडरदेही ब्लॉक के अुर्जनी गांव की है। आशंका है कि मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक में सवार लोग भाग निकले हैं।

जानकारी के मुताबिक, अुर्जनी गांव में शुक्रवार सुबह लोग निकले तो देखा कि नाले में एक ट्रक पलटा हुआ है। वहीं कई सारे मवेशी भी पड़े हुए थे, जबकि कई ट्रक से लटक रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मवेशियों को ट्रक से निकालना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि 30 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी थी। वहीं घायल मवेशियों का उपचार पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है।

ट्रक कहां से कहां जा रहा था पता लगा रही पुलिस

आशंका जताई जा रही है कि मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। ट्रक पलटने के कारण तस्कर पकड़े जाने के डर से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि ट्रक में महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़ पासिंग की भी नंबर प्लेट मिली है। गाड़ी कहां से कहां जा रही थी इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही ट्रक चालक और मालिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों के मारे जाने से ग्रामीण गुस्से में हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here