56 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगा कोविड टीके का का दूसरा डोज.. शहरी क्षेत्र में टीका महा-अभियान सोमवार को.. शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर लगाया जाएगा टीका : डॉ राकेश वर्मा

रायगढ़ 26 सितंबर 2021. रविवार तक जिले के 56 फीसदी से अधिक लोगों ने कोविड टीके का दूसरा डोज लगवा लिया है। दूसरे डोज के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में महाभियान चलाया जाएगा जिसमें सिर्फ शहर में 10,000 टीके के लिए 48 सेशन प्लान किये गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य अमला पूरी ताकत के साथ तय लक्ष्य को पूरा करने उतरेगा।


स्वास्थ्य विभाग के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा के अनुसार 20 अगस्त को शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने के बाद दूसरी डोज लगाने के मामले में भी जिला प्रदेश में अव्वल है। अब दूसरी डोज का टारगेट पूरा करने को सोमवार को शहरी क्षेत्र में महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें शुरुआत के तीन घंटे तक केंद्रों में ही टीका लगाया जाएगा, तय लक्ष्य के अनुसार यदि हितग्राही नहीं आए तो हम उनके घर जाकर टीका लगाएंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। कोविड के दूसरे डोज से पूरे जिले को पूर्ण रूप से टीकाकृत करने का स्वास्थ्य विभाग का सबसे पहला लक्ष्य है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर रविवार तक जिले में 5.84 लाख लोगों को कोविड टीके का दूसरा डोज लग चुका था। जिसमें सर्वाधिक 68.3 प्रतिशत तमनार शहर में और सबसे कम 38 प्रतिशत सारंगढ़ ब्लाक में लगा है। बरमकेला में 65%, पुसौर में 63.5%, घरघोड़ा में 57.8%, लोईंग में 60.5%, रायगढ़ शहर में 60.7 में 65%, खरसिया में 58.3%, धरमजयगढ़ में 50% औऱ लैलूंगा में 46.8% लोगों ने टीका पूर्ण रूप से कोविड का टीका लगा लिया है।


पहली डोज में शहर से आगे रहने वाले ग्रामीण इलाके दूसरी डोज के मामले में पीछे चल रहे हैं। कोरोना के मामले कम होने के बाद लोग ढिलाई बरत रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग टीके को लेकर गंभीर

सीपीएम डॉ. राकेश वर्मा ने बताया “टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में वैक्सीनेशन को लेकर गंभीरता कम नहीं हुई है। जब तक हर व्यक्ति को दूसरा डोज नहीं लग जाता तब तक हमें इसी तरह काम करना है। एक-एक व्यक्ति को फोन किया जाता है लेकिन कुछ लोग नही आते हैं। कोई काम में लगे होने और समय मिलने पर आने की बात कहता है तो कोई बुखार हुआ तो छुट्‌टी लेने की मजबूरी की बात कहता है। इसलिए हमने अब घर-घर जाकर टीका लगाने का प्लान किया है। आशा है हम शीघ्र ही कोविड टीके के दूसरे डोज लगाने में पूरी आबादी को सफल हो पाएंगे।“


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here