युवाओ की प्रेरणा कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गाँधी के जन्मदिवस पर रायगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया कोरोना न्याय किट का वितरण

रायगढ़।  युवाओ की प्रेरणा कांग्रेस के शीर्ष नेता आदरणीय राहुल गाँधी जी के जन्मदिवस 19 जून को उनकी सोच एवं निर्देश पर कोरोना न्याय किट का वितरण रायगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा किया गया छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार रायगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव के नेतृत्व में आज कोरोना न्याय किट जिसमे बिस्किट, मिक्चर , साबुन , मास्क, चॉकलेट ,सेनेटाइजर इत्यादि के पच्चास पैकेट बना कर रायगढ़ की नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति शर्मा जी को सौपा गया जो की रायगढ़ के कोरोंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो तक उनके माध्यम से पहुंच सके ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला संयोजक कौशिक भौमिक , विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रानू यादव ,जिला सचिव अनिल साव, जिला सचिव मुकेश बरेठ ,जिला सह संयोजक दुलाल शर्मा विधानसभा महासचिव अजहर हुसैन विधानसभा सचिव सुजॉय राय, अनिल साहू बिट्टू बरेठ, महावीर चौहान पारस यादव, हरीश यादव , महेंद्र साहू, समीर जयसवाल, निखिल सिंह देवा देवांगन ,हर्ष गुप्ता, सुभाम चौहान , आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित हुए


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here