रायगढ़। आज दिनांक 29.12.2020 के सुबह थाना पुसौर के सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव हमराह स्टाफ के साथ लूट के अपराध में आरोपी पतासाजी के लिये ग्राम भ्रमण कर रवाना हुये थे जिन्हें थाना प्रभारी पुसौर विजय पैंकरा द्वारा सिंह ढाबा लोहरसिंह के पास मेन रोड़ पर एक व्यक्ति चाकु लेकर लोगों को डराने धमकाने की जानकारी देकर मौके पर पहुंचने का निर्देश दिए जिस पर एएसआई इगेश्वर यादव हमराह स्टाफ के साथ लोहरसिंह ढाबा के पास पहुंचे, जहां से आरोपी मार्सल यादव पिता धनसिंह यादव उम्र 21 साकिन राजीव गांधी नगर मिठ्ठुमुडा रायगढ को गवाहों के समक्ष एक चाकू के साथ हिरासत में लेकर थाना लाये । आरोपी से एक चाकू बरामद किया गया है । थाना पुसौर में आरोपी के विरूद्ध आज 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही किया गया है । आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध होने पर उससे कड़ी पूछताछ किया गया जिस पर उसने अपने साथी विधि विरूद्ध बालक के साथ दिनांक 19.11.2020 को ग्राम तेतला के आगे सुर्री पगडंडी रास्ता नहर पास मेन रोड में मोटर सायकल रंग लाल ग्लैमर क्र0 OD17H-9542 की लूटपाट करना बताया । आरोपी के मेमोरंडम पर लूट की बाइक बरामद की गई है । मोटर सायकल लूटपाट के संबंध में थाना पुसौर में प्रार्थी प्रेम सिदार (उम्र 24 वर्ष) के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 219/2020 धारा 392 IPC दर्ज किया गया था । आरोपी को लूट, आर्म्स एक्ट के प्रकरण में रिमांड पर भेजा गया है ।