भोपाल 5 दिसंबर 2019। राज्य सरकार ने देर शाम दो कलेक्टर सहित 10 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये। मध्यप्रदेश कैडर के 2010 बैच के IAS बसंत कुर्रे को रीवा का नया कलेक्टर बनाया गया है, तो वहीं 2012 बैच की प्रतिभा पाल को श्योपुर का डीएम बनाया गया है। प्रतिभा अभी उज्जैन नगर निगम की कमिश्नर थी। 2007 बैच के IAS ओपी श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। वहीं 2001 बैच के रजनीश कुमार श्रीवास्तव और 2002 बैच के रविंद्र कुमार मिश्रा को कमिश्नर बनाया गया है।