शासकीय कर्मचारी नेता जेम्स वर्गिस की माता श्रीमती एस.वर्गिस का आज सुबह तक़रीबन 8:30 बजे फ़ोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल में दु:खद निधन हो गया है, उन्होंने अपने जीवन के 40 साल किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय में सेवारत रहते हुए बिताये, जिला अस्पतालमें वे वर्गिस मैडम के नाम से जानी और पहचानी जाती थीं, उनकी अंतिम यात्रा कल 1 अक्टूबर शनिवार को हाऊसिंग बोर्ड बोईरदादर कालोनी से शालिनी रोड स्थित क्रिश्चन क़ब्रिस्तान के लिये निकलेगी। सर्व संबंधितों को सूचनार्थ.