शार्दुल के चेन्नई की टीम द्वारा बर्थ डे केक काटते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कप्तान धौनी के साथ सभी खिलाड़ी अपने ही अंदाज में जन्मदिन को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। आइपीएल ट्राफी पर कब्जा जमाने के बाद टीम ने अपने चिर परिचित अंदाज में ही शार्दुल को जन्मदिन का बधाई दी। उनके साथ केक काटा और इस दिन के बेहद खास बनाते हुए हमेशा के लिए यादगार बनाया।
वीडियो में कप्तान धौनी बड़े ही आराम से जमीन पर पहले साथी खिलाड़ी के साथ चादर बिछाते नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि जन्मदिन का केक काटने के वक्त जो कुछ भी होने वाला था उसकी प्लानिंग धौनी ने ही की थी। फर्श गंदा ना हो इसकी वजह मास्टर माइंड माही ने चादर बिछाया। शार्दुल केक काटने पर लगे तो धौनी ने उनको आगे झुकने का इशारा किया इसके बाद बाकी साथियों ने उनके उपर जूस, कोल्ड काफी उढेल दिया।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की नई चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दो सीजन चले मुंबई इंडियंस के राज को खत्म कर दिया। फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ शानदार जीत के साथ ट्राफी पर कब्जा जमाया। यह चौथी बार है जब महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली इस टीम ने ट्राफी को अपने नाम किया। इस मैच में टर्निंग प्वाइंट रहा शार्दुल ठाकुर का वो ओवर जिसमें उन्होंने दो विकेट चटकाए। फाइनल जीतने के बाद तारीख बदली और बर्थडे ब्वाय का जन्मदिन पूरी टीम ने धमाकेदार अंदाज में मनाया।