रायगढ़। पूर्वांचल लोईंग में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता एमएसपी जामगांव टीम सिरमौर बना। इसी तरह स्टेशन जामगांव टीम इस प्रतियोगिता में उपविजेता के रूप में रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ युवा विधायक प्रकाश नायक ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि व कप से पुरस्कृत किया। उन्होंने दोनों ही टीमों को बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी।
यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें कामयाबी मिलेगी। विधायक ने आयोजन समिति की भी तारीफ़ की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, सूरत पटेल सरपंच, सुनील पटेल, अनवर हुसैन, सिंटू गुप्ता, बृजेश गुप्ता, सूर्यनारायण त्रिपाठी, के बी प्रधान, सरोज गुप्ता, एमएसपी के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।