इनकम टैक्स का छापा मारने वाले असिस्टेंट कमिश्नर के पिता की हत्या

नई दिल्ली. कानपुर से बड़ी खबर आ रही है. वहां तैनात असिस्टेंट कमिश्नर सुशील कुमार सिहं के पिता की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक उनके पिता की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई है, हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार नारायण सिंह के तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा यशपाल पूर्व सभासद है. दूसरा बेटा सुशील कुमार इनकम टैक्‍स में अपर आयुक्‍त हैं और तीसरा बेटा पुष्‍पेंद्र है. सुशील कुमार की पोस्टिंग कानपुर में हैं. जबकि नाराण सिंह अपने बड़े और छोटे बेटे के परिवार के साथ गांव में ही रहते थे.

सोमवार सुबह पांच बजे रोज की तरह नारायण सिंह टहलने के लिए खेतों की तरफ निकले थे. दो घंटे बाद में नाले में लहूलुहान हालत में मिले. उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चींख पुकार मच गई. स्वजन उन्‍हें उपचार के लिए आगरा ले जा रहे थे, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here