टांगी से अधेड़ व्यक्ति की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी लैलूंगा पुलिस, शराबी व आदतन बदमाश है आरोपी, शराब पीने के लिये रूपये नहीं देने पर किया घटना  

रायगढ़। दिनांक 25.04.2021 के शाम लैलूंगा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चिंगारी दर्रापारा में मामूली बात पर टांगी से पडोसी की हत्या करने वाले आरोपी को लैलूंगा पुलिस घटना की सूचना पर तत्काल ग्राम चिंगारी पहुंचकर हिरासत में लेकर थाना लाई जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम चिंगारी दर्रापारा में रहने वाला श्रवण कलंगा पिता भोजराम कलंगा उम्र 28 वर्ष शराबी और अपराधिक किस्म का युवक है । गांव के लोगों से हमेशा शराब पीने के लिये रूपये मांग कर और उनसे झगड़ा विवाद करता है । श्रवण कलंगा के घर के सामने जेठूराम कलंगा का मकान है । श्रवण कलंगा आये दिन जेठूराम कलंगा को शराब पीने के लिये रूपये मांगकर तंग करता था । दिनांक 25/04/2021 के शाम श्रवण कलंगा बार-बार जेठूराम के घर तरफ आता जाता और “तुम्हे ईटा दिया हूं जिसका पैसा अभी तक नहीं दिये हो आज मुझे महुआ दारू पीना है” कहकर रूपये मांगकर झगडा विवाद कर रहा था । श्रवण कलंगा को जेठूराम शराब पीने के लिये पैसा नहीं देने पर शाम करीब 07/30 बजे श्रवण कलंगा टंगिया निकालकर घर से ले आया और जेठूराम के घर के सामने जेठूराम को हत्या करने के नियत से एक टंगिया उसके छाती में जोर से मारा जेठूराम वहीं पर गिर पडा, दूसरा वार भी करने वाला था जिसे जेठूराम का ससूर, श्रवण कलंगा से टंगिया को छिन लिया । आहत को अस्पताल लाते उसके पहले उसने दम तोड़ दिया था । घटना के बाद सूचना पर लैलूंगा पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी श्रवण कलंगा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । गांव के लोग बताये कि श्रवण कलंगा अपराधी किस्म का है पूर्व में भी कई लोगों से झगड़ा मारपीट किया है । घटना के संबंध में मृतक के भाई के रिपोर्ट पर आरोपी श्रवण कलंगा के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एलपी पटेल के हमराह रहे उप निरीक्षक बीएस पैंकरा, सउनि जी.पी. बंजारे, सउनि विजय गोपाल, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक चमरसाय भगत, प्रहलाद भगत, अमरदीप एक्का, शिव नायक की सराहनीय भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here