छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बस्तर, बीजापुर और सुकमा में सबसे बुरे हालात हैं। बीजापुर में नेशनल हाईवे-63 तड़के 4 बजे से बंद है। इसके चलते वाहनों की लाइन लग गई है। वहीं बाढ़ प्रभावितों से मिलने जा रहे बस्तर सांसद दीपक बैज भी फंस गए हैं।
भैरमगढ़ ब्लॉक के पास एनएच-63 तड़के 4 बजे से और जांगला में गुरुवार से था बंद, प्रदेश में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर 23 जिलों में है अलर्ट
रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बस्तर, बीजापुर और सुकमा में सबसे बुरे हालात हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि बीजापुर में 38 घंटे से बंद नेशनल हाईवे-63 खोल दिया गया है। पानी कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। भैरमगढ़ ब्लॉक के पास हाईवे तड़के 4 बजे से और जांगला में गुरुवार से बंद था। इसके चलते बाढ़ प्रभावितों से मिलने जा रहे रास्ते में फंसे बस्तर सांसद दीपक बैज करीब 4 घंटे इंतजार के बाद लौट गए थे।
बीजापुर में पिछले 10 दिनों से लगातार बारिश जारी है। हालांकि बीच-बीच में कम जरूर होती है। इसके चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। भैरमगढ़ ब्लॉक के पास बोदली नाला उफान पर होने से पानी एनएच- 63 पर आ गया। इसके चलते रास्ता बंद हो गया है। बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और तहसीलदार जुगल किशोर पटेल भी मौके पर मौजूद हैं।
देर रात एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
दो दिनों से पुल टूटने के कारण 15 ग्रामीण उसरी बजार गांव में फंसे थे। इसके बाद देर शाम करीब 7 बजे एसडीआरएफ ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची। नक्सल इलाका और अंधेरा होने के चलते दिक्कत हुई। करीब एक घंटे तक चली मशक्कत के बाद रात करीब 8 बजे ग्रामीणों का टीम ने रेस्क्यू कराया और सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा
लोगों से नाला पार न करने की अपील की जा रही है। वहीं बारिश ने किसानों को राहत दी है। बरसात से जहां किसान अपने खेतों पर रोपा लगाने लगे है। वहीं ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर होने के कारण गांव के ग्रामीण जिला मुख्यालय से कट चुके हैं। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। गांव में कई घर पानी की चपेट में हैं।
6 जिलों में रेड और 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बारिश के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों के लिए 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
- यहां रेड अलर्ट : कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर।
- यहां ऑरेंज अलर्ट : सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर। बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और तहसीलदार जुगल किशोर पटेल भी मौके पर मौजूद हैं। लोगों से नाला पार न करने की अपील की जा रही है