जगदलपुर/सुकमा. छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा से लगे राज्य ओडिशा में सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना की खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, बुधवार देर रात से मुठभेड़ रूक रूक कर जारी है।
घात लगाए नक्सलियों ने अचानक कर दी सर्चिंग टीम पर फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के दक्षिणी इलाके सुकमा से लगे सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले के बोंडा घाटी इलाके में पुलिस की टीम सर्चिंग पर निकली थी इस टीम को खुद जिले के एसपी ही लीड कर रहे थे। उसी दौरान बुधवार रात घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग कर दी।
कल रात से शुरू हुई मुठभेड़ अब तक जारी
जवानों ने भी फुर्ती दिखाते मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर ताबडतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बुधवार रात से चल रही ये मुठभेड़ रूक रूक कर अभी तक जारी है। इस घटना में पुलिस के किसी भी जवान को कोई भी चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, नक्सली बड़ी संख्या में घात लगाकर बैठे थे जिससे अभी तक मुठभेड़ जारी है। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी है। घात लगाए नक्सलियों का पुलिस भी मुहतोड़ जवाब दे रही है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ अभी तक जारी है।