सुकमा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के कैंप में दबिश, जवानों को देखकर भाग निकले नक्सली

  • भेजी क्षेत्र में गोमपाड़ के जंगलों में हुआ नक्सलियों से सामना, आईईडी स्विच सहित अन्य सामान बरामद
  • एक दिन पहले भेजी और कोंटा से सर्चिंग के लिए एसटीएफ और डीआरजी जवानों किया गया था रवाना

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। जवानों को आने की सूचना पर नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। इस दौरान जवानों ने उनका पीछा भी किया। जवानों ने मौके से आईईडी स्विच, नक्सलियों की वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि भेजी और कोंटा थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 8 अगस्त को डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। ये जवान ग्राम जिनेतोंगे, गोमपाड़ और आसपास के जंगलों में रवाना हुए थे। अगले दिन 9 अगस्त की सुबह सर्चिंग के दौरान गोमपाड़ के जंगलों में पहुंचे।

जवानों ने पीछा किया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले

जंगलों में जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान नक्सलियों के मुखबिरों ने उनको सूचना दे दी। ऐसे में जवानों के पहुंचने से पहले ही नक्सली कैंप छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके से जवानों ने नक्सली टेंट, 6 पिठ्‌ठू, दो नक्सली वर्दी, एक जर्किन, आईईडी स्विच, साहित्य सहित अन्य सामान बरामद किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here