नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में ग्राम पटेल की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव

जगरगुंडा के कामापारा गांव के थे पटेल, गांव के पास ही मिला शव, वहीं पर्चे भी फेंके
एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने किया था अपहरण, पुलिस का गोपनीय सैनिक बताकर मारा

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा के नक्सलियों ने एक ग्राम पटेल (राजस्व विभाग की ओर से लगान की वसूली में सहयोग करने वाला) की हत्या कर दी। उसका शव सोमवार सुबह गांव के पास ही सड़क किनारे पड़ा मिला। शव के पास ही एक पर्चा भी मिला है, जिसमें नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए ग्राम पटेल की हत्या की है। नक्सलियों ने करीब एक सप्ताह पहले ही उसका अपहरण किया था।

पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने ग्रामीण को गला रेतकर मार डाला
जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा के कामापारा के ग्राम पटेल सुदाम हूंगा का शव मंगलवार को गांव के पास ही सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने करीब एक सप्ताह पहले ग्राम पटेल का अपहरण कर लिया था। शव के पास ही नक्सलियों के फेंका पर्चा भी मिला है। इसमें नक्सलियों ने उसे पुलिस का गोपनीय सैनिक बताया है। एसपी शलभ सिन्हा ने हत्या की पुष्टी की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here