विकास कार्यों का विरोध कर रहे नक्सली, सुकमा में जलाई 4 गाड़ियां, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के चिड़पाल के समीप आगजनी , 24 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने का काम है जारी, नक्सली फैला रहे दहशत


सुकमा
. जिले में नक्सलियों ने विकास कार्यों पर अपनी खीझ निकाली है। शनिवार की दोपहर दो हाईवा समेत एक एग्जॉस मशीन और पानी के टैंकर को आग लगाकर नक्सली भाग गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तोंगपाल थाने से 9 किमी के फासले पर कार्य जारी है। यहां लेदा से मुंडवाल इलाके तक 24 किमी लंबी सड़क बनाई जा रही है। यहीं चिड़पाल से चिऊरवाड़ा के बीच 5-6 नक्सली आ धमके। उन्होंने सबसे पहले काम बंद करा दिया। मजदूरों को धमकाया और गाड़ियों के डीजल टैंक में आग लगा दी।

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी गई है कि बिना सुरक्षा के वह काम न करे इसके बावजूद बगैर सूचना और सुरक्षा के ठेकेदार काम कर रहा था। जानकारी के मुताबिक महीने भर पहले ही नक्सली बन्द के दौरान चल रहे सड़क निर्माण को देखते हुए सभी वाहनों और मशीनों को एहतियातन पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया गया था। सुरक्षा के बगैर काम न शुरु करने संबंधी सख्त हिदायतों के साथ वाहनों को छोड़ा गया था। क्षेत्र में इसके पहले भी नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here