नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82 हजार के करीब पहुंच गया. वहीं पिछले 15 दिनों में मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.
वहीं, इस संक्रमण से पिछले 15 दिनों में 1502 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 मई तक 1147 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई थी, लेकिन 15 मई तक 2,649 मरीजों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है. यानी देश में अब तक हुई कुल मौत में 56.70 फीसदी मौतें 1 से 15 मई के बीच हुई है.
पिछले पंद्रह दिनों में कैसे बढ़े मामले आपको समझाते हैं:-
– 1 मई तक भारत में 35,043 कोरोना के मामले थे और 1147 मरीजों की मौत हो चुकी थी.
– 5 मई तक देश में 46,433 मामले सामने आए थे और 1568 मरीजों की मौत हुई थी. इस दिन एक दिन में 3900 नए मामले सामने आए थे और 195 मरीजों की 24 घंटे में संक्रमण से मौत हुई.
– पांच दिन बाद यानी 10 मई को देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62,939 हो गई. इस संक्रमण से मारने वालों की संख्या 2109 हो गई.
लेकिन 15 मई आते आते देश में कोरोना मरीजों की संख्या 81,970 हो गई, और मारने वालो की संख्या 2649 हो गई.
यानी 1 से 5 मई के बीच 11,390 संक्रमण के मामले सामने आए. 5 से 10 मई के बीच 16,506 मामले आए. 10 मई से 15 मई के बीच 19,091 मामले सामने आए हैं. यानी पिछले पंद्रह दिनों में 46,927 नए मामले आए हैं. काफी तेजी से ये मामले बढ़े हैं, वो भी जब देश में लॉकडाउन था.
इस बीच राहत की खबर ये भी है देश में इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. देश में इस संक्रमण से अब तक 34.06% मरीज यानी 27,919 मरीज़ ठीक हुए हैं. दुनिया के साथ-साथ भारत में भी इस वायरस के खिलाफ दवा का काम तेजी से हो रहा है. भारत में टेस्टिंग की संख्या काफी बढ़ गई है और अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट भी हुआ है.