जमीन विवाद पर भतीजे की तीर मारकर हत्या, आरोपी घरघोड़ा पुलिस की गिरफ्त में 

रायगढ़। थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम कया में जमीन विवाद, पुरानी रंजिश पर एक अधेड़ व्यक्ति अपने छोटे भाई के बेटे को तीर से मारकर हत्या कर दिया । आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लेकर घरघोड़ा पुलिस थाने लायी है, जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम कया निवासी कंवर सिंह राठिया तीन भाई थे । उसके छोटे भाई चमार सिंह राठिया का करीब 20 साल पहले निधन हो गया है । चमार सिंह राठिया के बेटे राम प्रसाद राठिया (26 साल) और पुरन राठिया (24 साल) के साथ उसका जमीन विवाद चल रहा है । कई बार दोनों परिवार में झगड़ा मारपीट भी हुआ था कि दिनांक 28.10.20 के दोपहर लगभग 3.00 बजे राम प्रसाद राठिया , अपने छोटे भाई पुरन राठिया और गांव के संतोष राठिया, होम राठिया के साथ भदल राठिया के ट्रेक्टर में सहडोल खेत काटा हुआ धान को ट्रेक्टर में लेने गये थे । वासप घर आते समय ट्रेक्टर को होम राठिया चला रहा था, ड्रायवर के साथ सामने बगल में राम प्रसाद बैठा था और ट्राली के ऊपर पुरन राठिया तथा संतोष राठिया बैठे थे । जैसे ही मांझी डुगरू जंगल के पास पहुंचे तो वहां घात लगाकर पहले से बैठा कंवर सिंह राठिया अचानक धनुष तीर (चियार) से पुरन राठिया को तीन बार मारा । डर से ट्रेक्टर को बंद कर सभी इधर-उधर भागे और गांव आकर घटना को बताये । गांववालों के साथ राम प्रसाद राठिया घटनास्थल जाकर देखा तो पुरन राठिया को तीन तीर लगा था । एक तीर गर्दन में, एक तीर छाती में तथा एक तीर बांया हाथ के भुजा में । घटना के संबंध में राम प्रसाद राठिया द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी कंवर सिंह राठिया के विरूद्ध अप.क्र. 254/2020 धारा 302 IPC दर्ज कर घरघोड़ा पुलिस ग्राम कया जाकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लायी । आरोपी से धनुष, तीर तथा घटनास्थल से खून लगे पैरावट को जप्त किया गया है । आरोपी कंवर सिंह राठिया पिता स्व. कांशीराम राठिया उम्र 58 साल निवासी कया थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here