रायगढ़ जिले के नए कलेक्टर भीमसिंह ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारी कर्मचारियों की ले रहे मैराथन बैठक

रायगढ़। रायगढ़ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर भीम सिंह रायगढ़ जिले में 47वें कलेक्टर के रूप में आज दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों से औपचारिक रुप से भेंट किया। इस दौरान सभी का परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद उन्होने जिले के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ले रहे हैं। करीब 3 घंटे से मैराथन मीटिंग चल रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडीएम, एसडीएम, जिला पंचायत के सीईओ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सीएमएचओ डॉ. एस एन केशरी निगम आयुक्त सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हैं। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की स्थिति से भी अवगत हुए और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को अपने दायित्वों का सही तरीके से हर हाल में निर्वहन करना होगा। किसी भी सूरत में दायित्वों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here