रायगढ़। राज्य शासन द्वारा जन सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से वित्तीय वर्ष 2019 20 के मुख्य बजट में स्वीकृत थाना/चौकी में इस जिले के तहसील सारंगढ़ में नवीन पुलिस थाना केडार के उन्नयन के लिये स्थानीय क्षेत्राधिकार की अधिसूचना जारी किया गया है । इस प्रकार जिले के थाना सारंगढ़/चौकी कनकबीरा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 30 ग्रामों को विभाजित कर नवीन पुलिस थाना केडार में शामिल किया जाना प्रस्तावित है, जिससे पुलिस थाना केडार जिले का 21 वां थाना होगा ।
पुलिस थाना केडार तहसील सारंगढ़ अंतर्गत इन 30 ग्रामों क्रमश: केडार, डोमाडीह, पिकरी, खजरी, लीमगांव, अमलीपाली-अ, अमलीडीहा, पहंदा, देवगांव, भड़ीसार, भकुर्रा, गंजाईभौना, सुअरगुड़ा, चंदली, टेगाकोट, जामपाली, सहसपानी, तेंदूडार, बासनपाली, सुरली, पुटिया, खोखसीपाली, हलधरपाली, सोढाडीह, तड़ीपार, बरभांठा, टेडीनाला, घानापीपर, सोड़का एवं पठारीपाली ग्राम को थाना शामिल करने का प्रस्ताव है ।
नये थाना भवन निर्माण हेतु स्थल चयन की प्रक्रिया की जा रही है । नवीन थाना भवन निर्माण के पूर्व उपयुक्त भवन में थाना कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा ।