जिले में नवीन पुलिस थाना के रूप में मूर्त रूप लेगा केडार

रायगढ़। राज्य शासन द्वारा जन सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से वित्तीय वर्ष 2019 20 के मुख्य बजट में स्वीकृत थाना/चौकी में इस जिले के तहसील सारंगढ़ में नवीन पुलिस थाना केडार के उन्नयन के लिये स्थानीय क्षेत्राधिकार की अधिसूचना जारी किया गया है । इस प्रकार जिले के थाना सारंगढ़/चौकी कनकबीरा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 30 ग्रामों को विभाजित कर नवीन पुलिस थाना केडार में शामिल किया जाना प्रस्तावित है, जिससे पुलिस थाना केडार जिले का 21 वां थाना होगा ।

पुलिस थाना केडार तहसील सारंगढ़ अंतर्गत इन 30 ग्रामों क्रमश: केडार, डोमाडीह, पिकरी, खजरी, लीमगांव, अमलीपाली-अ, अमलीडीहा, पहंदा, देवगांव, भड़ीसार, भकुर्रा, गंजाईभौना, सुअरगुड़ा, चंदली, टेगाकोट, जामपाली, सहसपानी, तेंदूडार, बासनपाली, सुरली, पुटिया, खोखसीपाली, हलधरपाली, सोढाडीह, तड़ीपार, बरभांठा, टेडीनाला, घानापीपर, सोड़का एवं पठारीपाली ग्राम को थाना शामिल करने का प्रस्ताव है ।

नये थाना भवन निर्माण हेतु स्थल चयन की प्रक्रिया की जा रही है । नवीन थाना भवन निर्माण के पूर्व उपयुक्त भवन में थाना कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here