रायगढ़।रायगढ़ के धरमजयगढ़ ब्लॉक के सिसरिंगा और सोहनपुर कोरन्टाइन सेंटर से 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। रायगढ़ में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 15 हो गयी है। कोरोना पॉजिटिव दोनों ही मरीज मुम्बई से आए थे और सेंटर में रह रहे थे। आज मिली दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज महिलाएं है। जिला कलेक्टर भीम सिंह ने 2 पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।