भीमा मंडावी केस की जांच NIA करेगी, 15 दिन के भीतर पुलिस को पूरी जांच फाइल NIA को सौंपने के निर्देश, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

बिलासपुर 23 अक्टूबर 2019। भीमा मंडावी हत्या की जांच अब NIA करेगी । हाईकोर्ट ने NIA के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को इस बात का निर्देश दिया है कि वो 15 दिन के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट NIA के सुपूर्द करे। इससे पहले 25 जून 2019 को हाईकोर्ट भीमा मंडावी मामले की पुलिस जांच पर रोक लगा दी थी। विधायक की मौत मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस और NIA दोनों जांच चल रही थी। जिसकी वजह से टकराव की स्थिति बन रही थी।

http://raigarhnews24.in/wp-content/uploads/2019/10/3-1.jpg

जस्टिस प्रशांत मिश्रा की कोर्ट में एनआईए की याचिका पर हुई सुनवाई में यह फैसला सुनाया था। एनआईए की तरफ से हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी, जिसमें सामांतर जांच होने और जांच के दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराने जैसी बातें कही गयी थी। अब कोर्ट ने भीमा मंडावी केस की जांच को NIA से कराने के निर्देश दिये हैं। आज इस मामले में जस्टिस आरसी सावंत की कोर्ट में सुनवाई हुई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here