Home रायगढ़ जिला रायगढ़ दिन भर चली सूची में कांट छांट, नामांकन के अंतिम दिन...

दिन भर चली सूची में कांट छांट, नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेसी उम्मीदवार अपना फार्म जमा करेंगे

रायगढ़।  निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर गुरूवार को भी कांग्रेस में जमकर उठापठक चली है। सुबह से दोपहर और शाम तक भी पीसीसी द्वारा जारी होने वाली सूची में कांट छांट चलती रही लेकिन देर शाम तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया। अब शुक्रवार का नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेसी उम्मीदवार अपना फार्म जमा करेंगे।

सत्ता में काबिज होने के बाद भी कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा ने जहां दो दिन पहले ही अपने चुनावी चेहरे साफ कर दिए हैं तो वहीं कांग्रेसी खेमे से गुरूवार को भी दिन भर थोड़ा और थोड़ा और रूकने की नसीहत दी जाती रही लेकिन देर शाम तक टिकट का एलान नहीं हो सका। ऐसे में उम्मीदवारों ने प्रत्याशा में ही अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। जिन वार्डों में किसी तरह का विरोध नहीं है और सिंगल नाम ही पीसीसी को भेजे गए थे। वहां पर संबंधित उम्मीदवार उत्साहित दिखे। शहर से वार्ड 17 से सलीम नियारिया,14 से शाखा यादव की पत्नी अनुपमा एवं 6 से संजय देवांगन समेत 4 से जानकी काटजू ने नामांकन दाखिल कर दिया। इसी तरह 16 से गुड्डा चौरसिया एवं 9 से कमल ने भी टिकट मिलने की उम्मीद में नामांकन दाखिल कर दिया लेकिन पार्टी से अधिकृत रूप से हरी झंडी किसी को नहीं मिली है।

कांग्रेस अध्यक्ष जयंत ठेठवार भी वार्ड 12 से टिकट चाह रहे थे लेकिन पार्टी में दूसरा धड़ा इसके खिलाफ था। बताया जाता है कि इसमें सीएम हाउस तक भी बात पहुंची और विस चुनाव के फार्मूले की दुहाई देकर पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद ही चुनाव लड़ने पर जोर दिया गया । ऐसे में अध्यक्ष होने के नाते जंयत को टिकट देने के संबंध में ही मामला अटका रहा। इस वजह से बाकी सूची भी जारी करने में देर हुई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here