रायगढ़। निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर गुरूवार को भी कांग्रेस में जमकर उठापठक चली है। सुबह से दोपहर और शाम तक भी पीसीसी द्वारा जारी होने वाली सूची में कांट छांट चलती रही लेकिन देर शाम तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया। अब शुक्रवार का नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेसी उम्मीदवार अपना फार्म जमा करेंगे।