रायगढ़। जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष निराकार पटेल 24 फरवरी को 03 बजे जिला पंचायत में अपनी कार्यभार सम्हालेंगे। विदित हो कि निराकार पटेल ने कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के बहुमत के आधार पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराते हुए अध्यक्ष के रूप में एवं रोहिणी राठिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर जिला पंचायत में अपना स्थान सुुनिश्चित किया है। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद निराकार पटेल ने सभी समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को विशेष रूप से धन्यवाद देने के प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी , उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा जिला के सभी विधायक लालजीत सिंह राठिया, प्रकाश नायक, चक्रधर सिदार, उत्तरी गनपत जांगड़े सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व सहयोगियों का विशेष कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपना दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने का संकल्प लिया है ।जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने मीडिया के माध्यम से अपनी बातें रखते हुए कहा कि अध्यक्ष का पद मेरे लिए प्रतिष्ठा या अहं प्रदर्शन का साधन नहीं बल्कि जन अपेक्षा पर खरा उतरने की जिम्मेदारी है, जनता की सेवा का एक मंच है। यह दायित्व मेरे लिए सदैव सेवाभाव में समर्पित रहने का संदेश है। मेरी कोशिश होगी कि जनता के हित में सरकार द्वारा बनाये गए नीतियों व योजनाओं तथा लिए गए निर्णय का लाभ वास्तविक ग्रामीणजनों को मिले। जिला पंचायत जनता के हितों को संरक्षित करने वाला केंद्र बने हम यही प्रयास करेंगे। जिला पंचायत शासन व प्रशासन के मध्य सेतु के रूप में अपनी भूमिका निभाए तथा सरकार के योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो इसकी निगरानी करना भी हमारी जिम्मेदारी होगी इसके लिए सभी अनुभवी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद सहयोगीजनों का बहुमूल्य सुझाव लेने, पत्रकार साथियों का मार्गदर्शन लेने में भी हम संकोच नहीं करेंगे।