कोरबा में कोरोना से राहत / चार दिनों से एक भी संक्रमण का केस नहीं, 17 ठीक होकर घर लौट चुके

जिले से भेजे गए 2087 सैंपल में से 2059 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव, कोरबा से 28 संक्रमित मामले आ चुके हैं सामने, अकेले हॉटस्पॉट कटघाेरा के 27

कोरबा. कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बने छत्तीसगढ़ के कोरबा से राहत की खबर है। पिछले चार दिनों से यहां एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। वहीं जिले से रायपुर एम्स  भेजे गए सभी 2087 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। 2059 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसी में से 28 लोग पूर्व में संक्रमित मिले थे।

पिछले 48 घंटों में हुई सैंपल जांच में कोरबा जिले के 621 की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अब तक जिले में 28 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसमें से 17 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इनमें एक कोरबा शहर का और बाकी 16 कटघोरा कस्बे से हैं। वहीं रायपुर एम्स में अभी कटघोरा के ही 11 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।

कलेक्टर पहुंची कटघोरा, मस्जिद के आसपास इलाकों में सैनिटाइजेशन के निर्देश
कलेक्टर किरण कौशल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुरानी बस्ती मस्जिद और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के साथ ही खासतौर पर पुरानी बस्ती और मस्जिद के आसपास में ठीक तरह साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए। इसी दौरान एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज कराने के निर्देश दिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here