अब घर बैठे लोग कोरोना संकट से प्रभावित जरूरतमंदों तक पहुंचा सकेंगे मदद, कलेक्टर श्री यशंवत कुमार की पहल पर बनी ऑनलाईन व्यवस्था

रायगढ़, 3 अप्रैल2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की पहल पर जिले के लोग अब घर बैठे ही कोरोना आपदा के प्रभावित लोगों की सहायता कर सकेेंगे। इसके लिए एक आनलाईन व्यवस्था बनायी गई है। जिसके तहत लोग सहयोग राशि, राशन, चिकित्सकीय सामग्री जैसे हैण्ड सेनेटाइजर, मॉॅस्क आदि के रूप में सहायता कर सकते है। जिसके लिए जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in में जाने पर होम पेज में एक लिंक दिखाई देगा ‘संकट के समय सहायता कीजिए ‘ नोवेल कोरोना सहायता कोष रायगढ़ (सहयोग हेतु यहां क्लिक कीजिए)इस पर क्लिक करने पर एक फार्म खुलेगा जिसमें दानदाता, व्यक्ति या संस्था, दानदाता द्वारा किए जाने वाले सहयोग, दानदाता का मोबाइल नंबर आदि जानकारियां भरकर फार्म को सबमिट करना होगा। फार्म में लाल रंग के तारांकित जानकारी अवश्य रूप से देना होगा। यह सारी जानकारी  नोडल अधिकारी तक पहुंच जायेगी। सहयोग राशि ऑनलाईन नोवेल कोरोना सहायता कोष एकाउंट नंबर 39235868392, आईएफसी कोड एसबीआईएन 0004802, ब्रांच चक्रधर नगर, रायगढ़ में ट्रांसफर कर सकते है। खाते में एकत्रित राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्थानांतरित की दी जाएगी। अन्य सहायता के लिए दान दाता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सहयोग की सामग्री एकत्रित कर ली जाएगी। इस सुविधा से दानदाता को किसी कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, प्रशासन उसके घर तक पहुंचकर सहयोग ले लेगा।


कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए लगे हुए लॉक डाउन में लोगों के जीवन पर गहरा असर हुआ। खासकर ऐसे लोग जो दैनिक श्रम या दिहाड़ी का कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करते थे। जिले का पूरा प्रशासनिक अमला इन सभी लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। जनभागीदारी से यह कार्य और उम्दा तरीके से किया जा सकेगा। जिसके लिए कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सहयोग करें, जिससे प्रभावितों की और बेहतर तरीके से मदद की जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here