रायपुर में इंतज़ाम
रायपुर जिले के क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। सरदार बलबीरसिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम से यह सिलसिला शुरू होगा। कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने बताया कि बच्चे अभी स्वस्थ हैं। 14 दिनों की कुल क्वेरेंटाइन अवधि में अब वे अपने घरों में रहेंगे। घर रवानगी के पहले इसका वचन पत्र भी पालकों से लिया जाएगा । रायपुर जिले के 136 बच्चे कबीरधाम और बेमेतरा जिले में क्वारेन्टाइन किये गये थे। रायपुर 704 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया था।
सभी जगह तैयारी शुरू
बच्चों को वापस भेजने की तैयारी सभी जगहों पर की जा रही है। दुर्ग जिले में स्थित रुंगटा कॉलेज को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर के प्रभारी अमित घोष ने बताया कि बच्चों से तैयारी करने को कहा गया है, जिला प्रशासन कल बुधवार को इन्हें ले जाएगा। बिलासपुर के तहसीलदार अभिषेक राठौर ने बताया कि सभी जगहों से बच्चों को वापस उनके घर भेजा जाएगा। बिलासपुर में प्रक्रिया कल से शुरू होगी। रायपुर, दुर्ग समेत रायगढ़, कवर्धा, बेमेतरा, कांकेर में 2500 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया था।