NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय और जिलाध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिला प्रतिनिधि मंडल
रायगढ़। 31 अगस्त रात्रि घटित बहुचर्चित गार्ड दिव्यांशु के साथ ट्रांसपोर्टर एवं पुलिस आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह का नाम आया था । चूंकि प्रार्थी गार्ड छात्र है इसलिए NSUI इस मामले में शुरू दिन से ही सक्रिय थी । आज उसी क्रम में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय एवं जिलाध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में छात्र नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और लगभग आधे घण्टे तक चली मुलाकात में पूरी घटना पर विस्तार पुर्वक चर्चा करते हुए वास्तुस्थिति की जानकारी दी तथा पूरी घटना में विवादित आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप की भूमिका पर सवाल उठाए । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को लाइन अटैच करने की बात कही गई। और मामले की निष्पक्षता से जांच करने का आश्वासन दिया और प्रतिनिधिमंडल के जाने के तत्काल बाद पूंजीपथरा थाना प्रभारी को संबंधित आरक्षक को लाइन अटैच करने का आदेश दिया।