देशव्यापी कोरोना संकट के कारण जिले के मकान किराएदारो को राहत देने पर NSUI के पूर्व प्रदेश सचिव आशीष चौबे ने किया कलेक्टर यशवंत कुमार को धन्यवाद ज्ञापित …पढ़े पूरी खबर ..एवं धन्यवाद ज्ञापन

💐💐💐. धन्यवाद ज्ञापन 💐💐💐

प्रति
आदरणीय यशवंत कुमार जी
कलेक्टर जिला – रायगढ़
छत्तीसगढ़

महोदय ,
इस देशव्यापी संकट के समय आपने जिले के गरीब , मध्यम कर्मचारियों को 1 महीने का मकान किराया माफ किया है यह फैसला इन लोगो को इस मुसीबत की घड़ी में बहुत बहुत ज्यादा राहत देगा । आदरणीय इस संकट की घड़ी में कई परिवार ऐसे हैं जिनका पूर्णतः जीवन थम जाने के साथ साथ आर्थिक तकलीफे भी ले आया है । कुछ परिवार तो निः सन्देह हद से ज्यादा तकलीफ उठा कर इस स्थिति का सामना कर रहे होंगे । आदरणीय आपने जनहित में ये फैसला लेकर मानवता की मिशाल कायम की है । आपके इस नेक व सराहनीय फैसले से निश्चित रूप से कई परिवार आगामी 1 महीने तक राहत की सांस लेंगे । आदरणीय मैंने न्यूज पेपर और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से आदरणीय मुख्यमंत्री जी एवं आपका ध्यान इस विषय की ओर आकर्षित करने की कोशिश की थी । और आपने 24 घण्टे से भी कम समय मे इस विषय मे महत्वपूर्ण निर्णय लिया । आदरणीय आपके संवेदनशील निर्णय के लिए आपको सभी आमजनों,लाभान्वित परिवारो और अपनी तरफ से तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूँ ।
धन्यवाद 🙏🏻

भवदीय
आशीष चौबे
पूर्व प्रदेश सचिव NSUI
रायगढ़ (छत्तीसगढ़ )

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here