💐💐💐. धन्यवाद ज्ञापन 💐💐💐
प्रति
आदरणीय यशवंत कुमार जी
कलेक्टर जिला – रायगढ़
छत्तीसगढ़
महोदय ,
इस देशव्यापी संकट के समय आपने जिले के गरीब , मध्यम कर्मचारियों को 1 महीने का मकान किराया माफ किया है यह फैसला इन लोगो को इस मुसीबत की घड़ी में बहुत बहुत ज्यादा राहत देगा । आदरणीय इस संकट की घड़ी में कई परिवार ऐसे हैं जिनका पूर्णतः जीवन थम जाने के साथ साथ आर्थिक तकलीफे भी ले आया है । कुछ परिवार तो निः सन्देह हद से ज्यादा तकलीफ उठा कर इस स्थिति का सामना कर रहे होंगे । आदरणीय आपने जनहित में ये फैसला लेकर मानवता की मिशाल कायम की है । आपके इस नेक व सराहनीय फैसले से निश्चित रूप से कई परिवार आगामी 1 महीने तक राहत की सांस लेंगे । आदरणीय मैंने न्यूज पेपर और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से आदरणीय मुख्यमंत्री जी एवं आपका ध्यान इस विषय की ओर आकर्षित करने की कोशिश की थी । और आपने 24 घण्टे से भी कम समय मे इस विषय मे महत्वपूर्ण निर्णय लिया । आदरणीय आपके संवेदनशील निर्णय के लिए आपको सभी आमजनों,लाभान्वित परिवारो और अपनी तरफ से तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूँ ।
धन्यवाद 🙏🏻
भवदीय
आशीष चौबे
पूर्व प्रदेश सचिव NSUI
रायगढ़ (छत्तीसगढ़ )