इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश और सहायक प्रोफेसर के रूप में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC -NET) के तारीखों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी.
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि इन प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने से पहले, कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूरी होनी चाहिए. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की शेष बची परीक्षाओं की तिथियां घोषित करने का फैसला अगले दो दिनों ले लिया जायेगा.
विदित हो कि COVID-19 के संक्रमण का संकट और चल रहे लॉकडाउन के कारण सभी चार राष्ट्रीय परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जो कि JEE & NEET परीक्षा की आयोजक संस्था है, के अनुसार जहां करीब 9 लाख परीक्षार्थियों ने JEE Main परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है तो वहीं NEET परीक्षा के लिए करीब 15. 93 लाख परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था.