रायगढ़। दिनांक 24.04.2020 को थाना पुसौर में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम कांदागढ़ डुबान क्षेत्र में एन.टी.पी.सी.लारा से सेनोस्फेयर पाऊडर चोरी कर डम्प कर रखा गया था जिसे दो व्यक्ति बोरियां में भरकर ट्रक में लोड कर रहे हैं । सूचना पर सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुए मौके पर पहुंचे । जहां ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी-5079 में (1) राजेश कुमार यादव पिता रामसूरत यादव उम्र 50 वर्ष निवासी आजमगढ़ उ0प्र0 (2) नीलकंठ प्रधान पिता शौकीलाल प्रधान उम्र 32 निवासी ग्राम कांदागढ़ पुसौर को सेनोस्फेयर की बोरियों को ट्रक में लोड करते हुए पकड़े । मौके पर पुसौर पुलिस ने 15 टन सेनोस्फेयर कीमती लगभग 4,50,000 रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 24.04.2020 को इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया था ।
आज दिनांक 01.05.2020 को NTPC लारा के वरिष्ठ प्रबंधक (Ash utilization) गुरचरण बिरोक द्वारा उक्त 15 टन सेनोस्फेयर एन.टी.पी.सी. लारा के परिसर अंदर तालाब का होना बताया जिसमें सेनोस्फेयर उत्पन्न होता है जिसका शासन द्वारा आंक्शन किया जाता हैं । रिपोर्टकर्ता ने सेनोस्फेयर की चोरी दिनांक 25.03.2020 से दिनांक 23.04.2020 के मध्य की होना बताया गया है । रिपोर्ट पर थाना पुसौर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादंवि का अपराध दर्ज किया गया है ।