रायगढ़, 29 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मिशन अंतर्गत जिला कार्ययोजना की कार्यवाही पर चर्चा की गई तथा उसका अनुमोदन किया गया। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने निर्देशित किया कि सारे कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किये जाये। जिससे मिशन की सार्थकता सिद्ध हो।
जिला स्तरीय समिति के सचिव कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजय सिंह के द्वारा जिला कार्ययोजना के बारे में विवरण बैठक में रखा गया। उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम कार्य योजनाओं और अतिरिक्त कार्य, यानी बल्क वाटर ट्रांसफर, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क प्रयोगशाला आदि को समेकित कर जिला कार्य योजना तैयार किया जाना है। 01 अप्रैल 2020 की स्थिति में रायगढ़ जिले में कुल 3 लाख 35 हजार 300 घर है जिसमें से 22 हजार 483 घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। शेष 3 लाख 12 हजार 817 घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु जिला रायगढ़ के सभी 1407 ग्रामों को 3 समूह में बाटा गया है। पूर्ण एवं प्रगतिरत योजना वाले 254 ग्रामों को पहले समूह में रखा गया है जिसके लिये रेट्रोफिटिंग कार्य प्रस्तावित किया गया है। दूसरे समूह के 763 ग्रामों में एकल ग्राम की योजना प्रस्तावित किया गया है जहां पर गुणवत्ता युक्त पेयजल स्त्रोत उपलब्ध है। तीसरे समूह में ऐसे 390 ग्राम जहां पर पर्याप्त पेयजल स्त्रोत उपलब्ध नहीं है वहां पर सतही स्त्रोत पर आधारित 6 समूह नलजल प्रदाय योजना प्रस्तावित किया गया है। समूह नलजल प्रदाय योजना में हेड वक्र्स की लागत सम्मिलित नहीं किया गया है जिसके आधार पर जिला कार्ययोजना की लागत राशि 1238 करोड़ 74 लाख 40 हजार रुपये है।
बैठक में समिति सदस्य सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री चौहान, परियोजना प्रशासक धरमजयगढ़ श्री जितेन्द्र गुप्ता, उप संचालक कृषि श्री एल.एम.भगत एवं अन्य सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे।